logo

आजमनगर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के तीन वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल.

फोटो कैप्शन _ वारंटी को जेल भेजते आजमनगर पुलिस.

कटिहार (आजमनगर) आजमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के तीन एनबीडब्ल्यू के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आजमनगर पुलिस के अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के हासोपारा गांव से तीन एनबीडब्ल्यू के आरोपी 1 घेतीश मंडल पिता स्व महेश्वर मंडल 2 सुभाष शर्मा पिता शिव दयाल शर्मा 3 गणेश मंडल पिता जुगल मंडल सभी साकिन हासोपारा थाना आजमनगर जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है.

121
10243 views