प्रशासन की लापरवाही की वजह से टूट रही नवनिर्मित सड़कें जिसकी वज़ह से सुधार कार्य के नाम पर ठेकेदारों से जबरदस्ती वशूली जा रही रंगदारी |
Raebareli. जिला में निर्माण हुई वा निर्माणाधीन सड़कों से ओवर लोड वाहनों की पासिंग धड़ल्ले से की जा रही है वह भी उन सड़कों पर जिनकी कुल पासिंग क्षमता 30 टन से अधिक नहीं है | उन सड़कों पर 50 से 70 टन वजनी गाड़ियां गुज़री जा रहीं हैं |
प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा ठेकेदारों से वसूला जा रहा है |
कयी सड़कों पर तो रात्री को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां भी मौजूद रहती है - दरीबा से कठघर मार्ग, जिसके वाबजूद ओवर लोडिंग गाड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है | कई बार इसकी सूचना शासन - प्रशासन को दी गई परंतु ऐसा लग रहा है कि इस प्रकरण में कार्यवाही तो दूर की बात है सुनवायी भी नहीं की गई होगी | निर्माणकर्ता कंपनियों की मेहनत और लागत को मज़ाक बनाया जा रहा है |