logo

बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना हेलिकाप्टर पानी में क्रेस हुआ


*_बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर समाने आ रही है, जहा सेना का हेलिकॉप्टर पानी में कैश हो गया, राहत की बात ये रही है इस दुर्घटना में सभी सुरक्षित है. जानकारी के अनुसार घटना औराई प्रखंड की बताई जा रही है, जहा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत वितरण का सामना लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर कैश होकर पानी में गिर गया. हालाकि सभी सुरक्षित है- ग्रामीणों के सहयोग से सभी को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया..!*

5
4047 views