logo

आजादी के बाद अब मिले गाडोलिया लोहार परिवारों को पट्टे

न्यूज/ इंटाली
ग्राम पंचायत इंटाली में निवास रत गाडोलिया लोहार परिवार आज दिन तक भूमिहीन परिवारों की श्रेणी में थे।ये परिवार आजादी के बाद से जमीन नहीं होने के कारण इधर उधर निवास रत थे। उक्त परिवार वर्तमान में चारागाह भूमि में अपने अस्थाई निवास बना कर रह रहे थे। चारा ग्राह भूमि किसी के नाम आवंटन नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार ने नई भूमि को आबादी में परिवर्तन कर उक्त परिवारों को उस जमीन पर पट्टे देने के निर्देश प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत द्वारा आज सभी पात्र परिवारों के ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन के पश्चात को पट्टे वितरित किए गए

0
2014 views