logo

आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने किया झंडारोहण व निकाली रैली

उन्नाव।  गणतंत्र दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी उन्नाव यूथ विंग ने झंडा रोहण, व रैली का कार्यक्रम किया व पार्टी के पदाधिकारियो का चयन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हर्ष प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष जी के साथ अकमल जुनेद ज़िला अध्यक्ष यूथ उन्नाव, अंशुल शुक्ला ज़िला महासचिव यूथ,प्रशांत कन्नौजिया ज़िला सचिव,आसिफ खान ज़िला सचिव,रोहित यादव ज़िला उपाध्यक्ष, वैभव त्रिवेदी ज़िला कोषाध्यक्ष,सफीपुर विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार,भगवंतनगर विधानसभा प्रभारी देवेंद्र अभय प्रताप सिंह ,सफीपुर नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़,प्रत्यक्ष पांडेय,अभय,सचिन प्रताप सिंह के साथ समस्त उन्नाव यूथ टीम मौजूद रही।

130
14766 views
  
133 shares