logo

*गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती*

बांसवाड़ा शहर (राजस्थान) के डांगपाडा क्षेत्र में स्थित *श्री महावीर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय* में छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओ द्वारा *गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती* मनाई गई । जिसमें *कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापक रजत जोशी एवं छात्राध्यापिका फातिमा सुर्वानिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक स्वरूप में छात्राध्यापिका अंजना नायक एवं हर्ष शुक्ला द्वारा गांधीजी एवं शास्त्री जी* के जीवन से जुड़ी हुई सामान्य जानकारी साझा की तत्पश्चात *महाविद्यालय के संस्था प्रधान डा. प्रवीण कुमार जैन द्वारा आशीर्वचन के तौर पर प्रशिक्षणार्थियों को गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं से सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया।* साथ ही इस कार्यक्रम में सभी छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें *नेहा डांगी द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी का चित्र* बनाया गया। महाविद्यालय की *प्राध्यापिका रेखा जी त्रिवेदी द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किया एवं प्राध्यापिका विजयलक्ष्मी जी शर्मा द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनमूल्यों सीखने के लिए प्रशिक्षणार्थियों प्रेरित किया एवं प्राध्यापिका प्रीति जी जोशी द्वारा गांधीजी और शास्त्री जी के उद्देश्य को कविता के माध्यम से बताया बताया । प्राध्यापक धर्मेंद्र जी जैन द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी व्यक्तित्व के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत करवाया ।कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापिका विनिता जी कंसारा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।*

183
15136 views