logo

जल भराव की वजह से ग्रामीण परेशान

ब्लॉक हरख के अंतर्गत आने वाले गांव टिकरा उस्मा गांव के ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बात यह है कि यह समस्या आज से नहीं कई सालों से चलती आ रही है। मगर फिर भी इसका समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से भी की लेकिन। स्थिति जस की तस बनी बनी हुई है।रोज स्कूली बच्चों की बसें इसी रास्ते से होकर गुजरती है। बस चालकों को यहां से गाड़ी निकालने में भी परेशानी होती है। परेशानी तब ज्यादा होती है जब जलभराव के बाद यह रास्ता बद से बदतर हो जाता है। और नालियों में काफी गंदगी भर जाती नालियों की साफ सफाई नही होने के कारण रास्ते पर काफी गंदगी फैल जाती है जिससे लोगों में बीमारी का खतरा पैदा हो सकता है। जल भराव की समय से डेंगू,मरेलिया आदि बीमारी का खतरा पैदा हो सकता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है । जिसका खामियाजा रास्ते पर आने जाने वालों को उठाना पड़ता है ।ग्राम पंचायत में कोई सफाई कर्मी तैनात नही है। इसलिए साफ सफाई के काम पर भी ब्रेक लगी हुई हैं।

142
3449 views