राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार के सदस्यों ने जे बी आर पब्लिक स्कूल आलमबाग लखनऊ में जरूरत मंद बच्चों की मदद की शिक्षा क्षेत्र में
जे बी आर पब्लिक स्कूल के संस्थापक को राइजिंग वेलफेयर फाउंडेशन रूद्र परिवार द्वारा तीन बच्चो को चयनियत करके परीक्षा के माध्यम से तीन महीने की स्कूल फीस सदस्यो के सहयोग से सहयोग के रूप में सहयोग राशि को चेक प्रदान की गई महाबली की कृपा से और प्रभु श्री राम की अनुकंपा से
जय श्री राम जय जय हनुमान 🚩🙏🏻
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राइजिंग वेल्फेयर फाउन्डेशन रूद्र परिवार के सदस्य वीरेंद्र सिंह जी अध्यक्ष लखनऊ कमल त्रिपाठी जी ऑल इण्डिया अध्यक्ष और उपाध्यछ अनीश श्रीवास्तव जी ,आशुतोष श्रीवास्तव जी साथ में जे बी आर के संस्थापक प्रदीप शुक्ला जी और विद्यालय के सभी अध्यापक गण और स्कूल के छात्र और छात्राएं मौजूद थी