जीरापुर में एक ही सोनी परिवार के 08 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत
जीरापुर के एक ही सोनी परिवार के 8 सदस्यों की राजस्थान के टोंक जिले में खाटू श्याम जी के दर्शन करके लौटते समय एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी परिवार के परिजनों वेद सुधारों की लगभग 3 गाड़ियां राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने गई थी और रात्रि में लौटते समय लगभग 2:00 बजे एक ट्रोले और संबंधित यात्री वाहन के पुलिया पार करते समय अचानक भिड़ंत हो गई जिससे तूफान नामक गाड़ी ट्रोले और पुलिया के बीच में दब गई और दबने की वजह से एक ही परिवार के 08 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार घायलों को उपचार हेतु जयपुर रवाना किया गया।