logo

पलिया तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा में मनाया गया गणतंत्र दिवस


        
पलिया तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा पलिया के लोकप्रिय विधायक रोमी साहनी उपस्थित रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में पलिया नगर के महान समाजसेवी हमारे आलोक मिश्रा (भइया), रमेश कुमार जी (वन एवं वन्य जीव प्रेमी दुधवा) उपस्थित रहे

 गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया तत्तसमय परिवन्दर सिंह गोले,पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी,दीपक चौधरी,पंडित विजय तिवारी,एडवोकेट मुकेश शाक्य,आदि सैकड़ों ग्रामवासी बच्चे उपस्थित रहे। 
     🇮🇳 कार्यक्रम आयोजक🇮🇳
अवधेश मौर्य, पँ मुकेश कुमार, नीरज मौर्य, गौतम मौर्य, सुरेश मौर्य, सूरजपाल मौर्य,हरमेश मौर्य एवं समस्त क्षेत्रवासी।

181
20919 views