चार लोगों की दिन दाहाडे गोली मार कर हत्या
आज सुबह 7 बजे के आसपास मां बाप और दो बच्चो की गोली मारकर हत्या कर दी गई,
हम आप लौगों को बता दे की यह घटना उत्तर प्रदेश कै आमेठी के शिव रतनगंज थाना छेत्र की है जहां पर सुबह बंदूक से लैस बदमाशों ने सुनील कुमार और उनकी पत्नी व दो बच्चो को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया। सुनील रायबरेली के सुदामापुर के रहने वाले थे जो सरकारी आध्यापक के पद पर तैनात थे,