logo

खैर तहसील क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यायल सुजानपुर में 100 बच्चों को जूते मोजे वितरित


 अलीगढ़। खैर तहसील क्षेत्र के गांव सुजानपुर में शासन के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर में सर्दी के चलते छात्र छात्राओं को जूते और मोजे वितरित किए गए। 
मॉडल प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर आज 134 छात्र छात्राओं को जूते और सॉक्स वितरित किए जाने है, जिसमें से अब तक 100 छात्र छात्राओं को वितरित किये जा चुके है


 अभी और छात्र छात्राओं को बांटे जा रहे है। वहीं छात्र छात्राओं को कड़ाके की सर्दी में जूते और मोजेे मिलने से उनके चेहरे खिल गए। मौजूद स्टाफ अध्यक्ष विजय लक्ष्मी तोमर,कमलेश शर्मा,सीमा शर्मा,दीप्ति शर्मा,मनोज उपाध्याय,आशा कुमारी, मृदु तोमर मौजूद रहे।

126
19537 views