logo

स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

बारां। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, बारां में 0-16 वर्ष तक के बच्चों के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । पीएमओ डॉ. हेमेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 28 जनवरी 2021 को स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा शिविर प्रातः 10 बजे से 12 तक आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल चौरासिया , आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मेघराज चन्देल, नर्स श्रीमति सरोज मीणा एवं परिचारक श्री महावीर सुमन ने अपनी सेवायें दी ।

शिविर में 55 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन एवं बाल रोग चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। डॉ. वर्मा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाती है। स्वर्ण प्राशन से बच्चो की दिमाग, याददाश्त, सीखने व समझने की शक्ति एवं एकाग्रता बढ़ाती है। विभिन्न बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम, टांसिल एवं एलर्जी से बचाने के साथ साथ पाचन शक्ति में सुधार कर भूख बढ़ाता हैं।

131
20828 views