logo

ग्राम प्रधान की मिली भगत से हरिजन आबादी पर दबंगों द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा मामला अरवल थाना क्षेत्र के बागपुर का बताया जा रहा

हरिजन आबादी को गांव के दबंगों द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा


हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के गांव में गांव के द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा। जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के शिवाला पुरवा मजरा बागपुर गांव निवासी नवाब पुत्र रामचरण ने बीते दिनों हरदोई पुलिस अधीक्षक को दी तहरी में बताया था कि गांव के ही दबंग प्रवृति के कुछ लोग गांव की हरिजन आबादी पर जबरन मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं जिसको लेकर कई बार यूपी जिला अधिकारी सवाजपुर जिला अधिकारी मोदी हरदोई को शिकायती पत्र दिया गया था जिसको लेकर लेखपाल के द्वारा आबादी पर मकान बना रहे लोगों को मना कर दिया गया था लेकिन ग्राम प्रधान की मिली भगत से और दबंग अपनी दबंगई से हरिजन पड़ी आबादी पर जबरन मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं जबकि अधिकतर ग्रामीण का कहना है की जो लोग आबादी पर कब्जा किए हैं उनके घर में सरकारी कर्मचारी हैं जबकि जो लोग हरिजन आबादी के पात्र हैं उन्होंने प्रधान पति शिशुपाल पर हरिजन आबादी को गरीबों में आवंटन करने की बात कही तो ग्राम प्रधान पति द्वारा द्वारा ग्रामीणों से कहा गया की पंद्रह - पंद्रह हजार रुपए दो तो तुम लोगों को हम जमीन का पट्टा कर देंगे नहीं तो हमें कोई मतलब नहीं है ग्रामीणों का कहना है की जो लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश करो तो वह फर्जी मुकदमा दिखाने की धमकी देते हैं कई बार फजी तरीके से अरवल थाने पर भी हम ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दे आए

116
1644 views