logo

लाखों रुपए के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ; देवरी पुलिस की कार्रवाई

24 पैकेट गिला गांजा जप्त

गोंदिया (देवरी) : देवरी पुलिस ने शनिवार 05 अक्टूबर की रात 8.30 बजे दरमियाम शिरपुर/बांध चेकपोस्ट के पास बंदोबस्त लगा कर कार्रवाई करते हुए रायपुर से नागपुर की तरफ जा रही देवरी के रास्ते पर जा रहे एक चार पहिया वाहन से 24 पैकेट गीला गांजा जब्त किया है. जिससे यह बात सामने आई है कि राज्य के बाहर गांजा की अवैध तस्करी हो रही है. इस कार्रवाई में गिरफ्तार दो आरोपियों को देवरी पुलिस ने हिरासत में लिया है. वर्तमान में, हालांकि देवरी तालुका में चोरी और डकैतियों पर कुछ अंकुश लगा है, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल ने गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
शनिवार की रात एक सूत्र ने देवरी पुलिस को सूचना दी कि चार पहिया वाहन में गांजा रायपुर से देवरी के रास्ते नागपुर ले जाया जा रहा है। उसके आधार पर देवरी पुलिस ने शिरपुर/बांध स्थित चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की. प्रत्येक वाहन का निरीक्षण कर छोड़ दिया गया। इसी दौरान शनिवार रात करीब 8.30 बजे रायपुर से देवरी होते हुए नागपुर आ रही कार (RJ 08 TA 1836) के चालक ने नाकाबंदी के दौरान तेज गति से गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश की। लेकिन सतर्क देवरी पुलिस के आगे उनकी कोशिश नाकाम हो गयी. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली. कार की डिक्की से 24 पैकेट गांजा मिला. बैग में 5 किलो वजनी कुल 120 किलो गीला गांजा मिला। इस कार्रवाई में गांजा, कार, मोबाइल जैसे लाखों रुपये का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल एवं साथी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उक्त कार्रवाई की.

38
1501 views