logo

मौसम संभावना

🌧️🌧️केवल जोधपुर संभाग में बिना बारिश वाले बादलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में अभी तक मौसम साफ है लेकिन इस साफ मौसम को देखकर आप अपने कार्य में ढिल ना दें।

🌧️🌧️ थोड़ी ही देर में यानी कि आगामी 2 घंटे के आसपास बीकानेर संभाग में अचानक बदलेगा मौसम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

🌧️🌧️ बारिश कहां-कहां पर होगी विस्तार से जानकारी देता हूँ।

🌧️🌧️गंगानगर अनोपगढ़ सूरतागढ़ हनुमानगढ़ नोहर भादरा बीकानेर लूणकरनसर डूंगरगढ़ चूरु सरदारशहर तारानगर आस पास के सभी क्षेत्रों में आज बारिश गति विधिया ज्यादा देखने को मिलेगी।

🌧️🌧️बीकानेर से पश्चिम ईलोका में भी मोसम बदलेगा खाजूवाला छतरगढ़ में भी खण्ड बारिश होगी।

🌧️🌧️फिलहाल इस समय भीलवाड़ा राजसमंद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और भरतपुर धौलपुर अलवर के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश और जयपुर सीकर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी है।

🌧️🌧️ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ चूरू में अभी तक मौसम साफ ह लेकिन थोड़ी देर में तुफानी हवाओं के साथ बारिश पहुंचने वाली है।

🌧️🌧️ इस समय श्रीगंगानगर से 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में ओलावृष्टि के साथ बारिश जारी है यह बारिश लगातार श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की और आगे बढ रही है।


109
6140 views