logo

निमाड़ी गम्मत का महामुकाबला संपन्न काफी तादात में दर्शक देर रात तक जमे रहे।

पीथमपुर जयनगर कॉलोनी मे निमाड़ी गम्मत का मुकाबला 5 अक्टूबर शनिवार को शाम 9 बजे निमाड़ की दो पार्टियों जामनिया और केदार खेड़ी के बीच देर रात तक चला। देर रात तक काफी तादात में महिला पुरुष बच्चे पंडाल में जमे रहे। कार्यक्रम के आयोजक मांगीलाल पथरिया ने कॉलोनी के बुजुर्गों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, पार्षद विजय रघुवंशी, प्रदीप द्विवेदी, मोहन लोधी, संजय शर्मा आदि अतिथियों का स्वागत फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर किया गया। आयोजक मांगीलाल पथरिया ने बतलाया आयोजन गायत्री मित्र मंडल द्वारा विगत 20वर्षों से किया जा रहा है। निमाड़ी गम्मत में कलाकारों के हंसी मजाक कर दोनों पार्टियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। मुकाबला इतना रोचक था कि फैसला ड्रॉ द्वारा लिया गया। जिसमें जमानिया की टीम को विजय घोषित किया गया। आयोजकों द्वारा कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

4
1846 views