logo

आई माताजी मंदिर कोरेमुल्ला हैदराबाद मे नवयुग यूथ एसोसिएशन के बैनर तले माँं भगवती का प्रथम विशाल जागरण संपन्न

आई माताजी मंदिर कोरेमुल्ला हैदराबाद मे नवयुग यूथ एसोसिएशन के बैनर तले माँ भगवती का प्रथम विशाल जागरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । भक्ति संध्या की शुरुआत राजस्थान से पधारे गायक भंवर सीरवी ने गणपति वंदना के साथ की । राजस्थान से पधारी हुई गायिका अनिता जांगिड ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए रात भर लोगो को नाचने के लिए मजबूर कर दिया भक्ति संध्या से पूर्व भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गई , जिसका पुण्य राजू भाई सीरवी ने लिया . भजन संध्या के दौरान बाहर से पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया गया . भोजन प्रसाद के लाभार्थी राजू भाई सीरवी का जोरदार स्वागत किया गया . सफल आयोजन के लिए All India Media Association के एक्टिविस्ट मेंबर Dr रमेश सीरवी ने सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत बधाई दी

213
32550 views