जिला सतना के गिरजा पुर के पास स्थित राज रानी डी एड कालेज में हुआ नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम
आज दिनाँक 7/10/2024 कोराजरानी डी एड कॉलेज में नशा मुक्तअभीयान का कार्यक्रम कराया गया।जिसमे, सामाजिक न्याय विभाग केजिला सतना की टीम ने भाग लिया,और उन्होंने लोगों को जानकारी दी की,नशा नही करना चाहिए। और क्यों नही करना चाहिए, नशा से होने वाले हानि के बारे मे भी बताया गया।बहुत अच्छी बात ये बताया गया कि 100 में 95 लोग नशा के आदि है 200लोगों की भीड़ में,9 लोग बिना नशा करने वाले पाए गए, जो की उनके घर का एक भी सदस्य नही करता।इस कार्यक्रम 200 के लगभग लोगोने हिस्सा लिया