logo

जांजगीर चापा जिले के ग्राम सिलादेही हसदेव नंदी में बने पुल की हालत जर्जर, पुल पर बड़ी वाहान गुजरने से बड़ी दुर्घटना को दे रही लोगो मौत को दावत, 

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सिलादेही के पुल की हालत इतनी जर्जर है कि पुल के ऊपर भारी वाहन गुजरने से हो रही वाहनों और आवागवन करने वालो को हो रही बड़ी परेशानी, जबकि बिर्रा सकती रायगढ़ बलौदा बाजार से शिवरीनारायन होते रायपुर बिलासपुर जांजगीर ऐसे ही अधिक ग्राम और शहर को जोड़ता फिर भी जिला के अधिकारी समय रहते ध्यान नहीं दे पा रहे  है।

पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक पुल निर्माण में लगाए गए सरिए दिखाई देते हैं जिनसे वाहनों के पहिये पंचर हो जाते हैं। पुल के ऊपर बड़े-बड़े खड्डे होने के कारण वाहनों का संतुलन भी बिगड़ जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। नया पुल का आवश्यकता है लेकिन पुराना पुल का मरमत कर दिए जाता है और एक दो महीना बाद जैसे के तैसे हो जाता है और  कई बार इस पुल में दुर्घटना हो चुका है दूसरी ओर प्रशासन भी इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं।

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पुल की इस जर्जर स्थिति की समस्या का समाधान करेगा या फिर हाथ पर हाथ रख कर बैठै हुए, दुर्घटना का इंतजार करते रहेगा

13
6531 views