logo

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत से शेखावाटी होगा ग्रीन (हरा)

किसान युवा संगठन तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार डोडवाडिया ने बताया कि हरियाणा में भाजपा की जीत ने शेखावाटी में नहरी पानी की आस फिर जग चुकी है क्योंकि राजस्थान हरियाणा और केंद्र में एक ही दल की सरकार होने पर इसी वर्ष फरवरी महीने में शेखावाटी में यमुना के नहरी पानी को लेकर एमओयू संभव हुआ था और अब शेखावाटी के किसानों को सरकार से उम्मीद है कि राजस्थान हरियाणा और केंद्र सरकार तीनों मिलकर किसानो की आस को पूर्ण कर सकती है डोडवाडिया ने बताया कि सरकार से उम्मीद है कि श्रीमाधोपुर विधानसभा व नवगठित जिला नीमकाथाना की सभी ग्राम पंचायत और ढानियो में पीने के लिए मीठे पानी व सिंचाई कार्यों में सहायता मिल सकती है ओर किसानो की मीठे पानी की आस को पूर्ण करने में अपना योगदान दे सकती है और राजस्थान सरकार के पास बच रहे 4 वर्षों में शेखावाटी को यमुना के पानी की पूरी उम्मीद है

123
7890 views