रामू पाण्डेय पारस न्यूज़ अमानीगंज अयोध्या
“मानवता हुई शर्मसार” https://youtu.be/77oKaKMRpI4?si=XrAgR-nUz3EH5elk प्रतापगढ़ चिलबिला में नाबालिक बच्चे नंदू को सुरेश केडिया के लड़के शुभम अग्रवाल ने 10 रुपये चोरी के शक में पहले गणेश पंडाल चिलबिला चौराहे पर बुरी तरह पीटा फिर अपने मैरिज हाल “श्री पैलेस” में खंभे से बांधकर बुरी तरीके से डंडे और लोहे की राड से मारा पीटा! “इसने से भी मन नहीं माना तो कुत्ते के पिजड़े में डालकर बंद कर दिया ” जिसके बाद चिलबिला चौकी की पुलिस रईसज़ादे शुभम अग्रवाल को बचाने में जुट गई।पीड़ित की माँ अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए चौकी और कोतवाली की चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी! जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चिलबिला चौकी के एसआई ने अपने हाथ से तहरीर लिखकर पीड़ित को अपने हैंड राइटिंग में लिखने को मजबूर किया जिससे हल्की धारा लगाकर रईसज़ादे को बचाया जा सके।यहाँ तक कि पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल तक नहीं कराया! आप सभी इस वीडियो को खूब शेयर करिए जिससे नाबालिग लड़के और उसके परिवार को न्याय मिल सके।