logo

Motilal Bhaskar Chhattisgarh. CG: राशन दुकान में बड़ा गोलमाल, खाद्य विभाग ने दर्ज करायी FIR, मंत्री बोले, दोषियों पर कार्रवाई होगी

रायपुर 12 अक्टूबर 2024। राजधानी के राशन घोटाला मामले में खाद्य विभाग ने FIR दर्ज करायी है। आरोप है कि राशन दुकान के संचालकों ने मिलकर 1750 क्विंटल राशन का गोलमाल किया है। मामला उजागर होने के बाद सभी आरोपी फरार है।…खाद्य विभाग ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराय है। पुलिस अब आरोपी संचालक राकेश मिश्रा और फरजान खान की तलाश कर रही है। इधर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने दोषियों के खिलाफ कर्रवाई की बात कही है।

53
4758 views