
जिला सिरसा हरियाणा के चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोकुल सेतिया जी रहे आगे
दिनांक 13 अक्टूबर 2024 जिला सिरसा हरियाणा ।
सिरसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने हर मोर्चे पर दबंगता व निडरता से विधानसभा चुनाव लड़ा चुनाव घोषित होने से पहले ही इस युवा प्रत्याशी ने सिरसा की जनता में काम के बल पर मजबूत पकड़ बना ली थी। सिरसा की जनता के जन मुद्दों को उठाकर यह युवा नेता सुर्खियों में रहा। चुनाव से पहले ही मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गया था तथा काम के बल पर वोटरों का दिल जीतने में लग गया था जिस कारण शहर व गांव में कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया चर्चा का विषय बन गया था, चुनाव के समय शक्ति परीक्षण करके कांग्रेस पार्टी के टिकट लेने में लगा और सफल रहा इस युवा प्रत्याशी के मुकाबले में मुख्य प्रत्याशी गोपाल कांडा ने अपना धुआंधार प्रचार करके मतदाताओं को अपनी और रिझाने में लगा हुआ था कांग्रेस द्वारा ऐन समय पर गोकुल सेतिया, को कांग्रेस में शामिल करके टिकट दिया गया उसके बाद इस युवा प्रत्याशी ने शहर व गांव में अपना धुआंधार प्रचार चलाया फिर लगातार अपने विरोधी प्रत्याशी पर मुद्दों के आधार पर वार करके चुनाव प्रचार अभियान को गति दी तथा लगातार संघर्ष करके आगे बढ़ता गया ।चुनाव वाले दिन जब मतदाता वोटर वोट डाल रहे थे उस दिन कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया बूथों पर पैनी नजर रखकर, गोपाल कांडा से दिलेरी से व निडरता से मुकाबला करता नजर आया ।अगर कांग्रेस का कोई अन्य प्रत्याशी होता तो गोपाल कांडा से मुकाबला करना उनके बस की बात नहीं होती और गोपाल कांडा उन्हें सिरसा सीट पर धूल चटा देता पर गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा का बहादुरी से मुकाबला किया कई बूथों पर गोकुल सेतिया व गोपाल कांडा में जबरदस्त हंगामा व टकराव देखने को मिला ।प्रशासन ने शांतिपूर्वक स्थिति को संभाल कर माहौल को बिगड़ने से बचा लिया अगर कांग्रेस का कोई और अन्य प्रत्याशी होता तो वह गोपाल कांडा के सामने टिक नहीं पाता यह तो गोकुल सेतिया ही था जिसने कदम कदम पर गोपाल कांडा के सामने संघर्ष किया, गोकुल सेतिया की वजह से चुनाव में कांटे की टक्कर, बनी व चुनाव रोचक हुआ एक अकेला अब की बारी सभी दलो पर पड गया भारी मतलब कि एक तरफ तो कागेस उम्मीद वार गोकुल सेतिया एक तरफ अकेला चुनाव लड रहा था दूसरी तरफ हलोपा,इनेलो बसपा भाजपा आजाद उम्मीदवारों के समर्थित संयुक्त प्रत्याशी गोपाल कांडा सभी दलो से मिल कर चुनाव लड रहा था।अकेले इस युवा प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने सभी विपक्षी दल के उम्मीदवार गोपाल कांडा को चुनावी रण में मात दे कर जीत का परचम फहराया
प्रेस रिपोर्टर रविराज सिंह जिला सिरसा हरियाणा