
कैकेयी ने राम को 14 वर्ष का वनवास, भरत को मांगी राजगद्दी
रिपोर्ट _पीयूष यादव
बिल्सी। नगर के मेला ग्रांउड में चल रही रामलीला के मंचन में बीती बृहस्पतिवार की रात कलाकारों द्वारा भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। मंचन के दौरान कैकयी ने राजा दशरथ से राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास और भरत के लिए राजगद्दी मांगी। रामलीला के मंचन में जब राम को अयोध्या का राजा
बनाने की चर्चा उठी तब कैकयी ने दासी मंथरा के बहकावे में आकर राजा दशरथ से दो वनदान मांगे। जिसमें पहला भगवान राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत के लिए अयोध्या की राजगद्दी मांगी। यह सुन कर दशरथ बेहोश हो गए, पिता की आज्ञा पर भगवान राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन जाने का निर्णय कर लेते हैं। इसके बाद वन जाते समय भगवान राम की मुलाकात केवट से होती है। जो अपनी नाव में बैठाकर उन्हे नदी को पार कराएगा। । इस रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डा.श्रीकृष्ण गुप्ता, प्रबंधक विनोद पालावील, अजय प्रताप सिंह, लवकुमार वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, आदित्य माहेश्वरी, अखिल मालपानी, प्रखर माहेश्वरी, अजीत सिंह, जितेंद्र वार्ष्णेय, हरिओम राठौर आदि मौजूद रहे।