logo

अखिल भारत हिन्दू महासभा (मध्य प्रदेश) सदस्यता महाभियान

अखिल भारत हिंदू महासभा मध्यप्रदेश

सदस्यता अपील

आज(१५/१०/२०२४)प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहित दुबे जी की अध्यक्षता में सदस्यता महा अभियान को लेकर प्रदेश कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारी द्वारा अधिक से अधिक भोपाल में रह रहे हिंदू भाई बहनों को अखिल भारत हिंदू महासभा मध्य प्रदेश की सदस्यता हेतु अपील करने का निर्णय लिया गया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा जी को सदस्यता फॉर्म भरवाने हेतु नियुक्त किया गया है।
इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हम भोपाल रहवासी सभी हिंदू भाई बहनों से सादर आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में हुए और हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, हमारे देश में भी कत्ल, बलात्कार एवम अन्य अपराधों को संज्ञान में लेते हुए हमारे हिंदुत्व को हानि से बचाने के लिए, हिंदुत्व की एकमात्र राजनीतिक संगठन "अखिल भारत हिंदू महासभा" की सदस्यता ग्रहण करें और हिंदुत्व, गौ रक्षा, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना, साधु और संतों को सामान्य नागरिक अधिकार दिलवाना एवं राष्ट्र हित में अपना योगदान प्रदान करें।

सदस्यता फॉर्म भरने हेतु संपर्क सूत्र: 97558 17491
पता: बाबा अपार्टमेंट, साई बोर्ड के सामने ११ नंबर मार्केट, चित्रगुप्त सोसायटी, ई ७ अरेरा कॉलोनी भोपाल (मध्यप्रदेश)

जारीकर्ता:
विजय कुमार चंद्रा
(संभाग प्रवक्ता) भोपाल
मोबाइल नंबर: 9301620962

0
8 views