logo

बंडा--- समाजवादी पार्टी ने बंडा में स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी एवं अवैध रूप से सट्टा जुआ ब शराब को लेकर कलेक्टर को उद्घोषित ज्ञापन

समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर कपिल विश्वकर्मा
लोकेशन बंडा
न्यूज़ जान जागरण संदेश

बंडा--- समाजवादी पार्टी ने बंडा में स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी एवं अवैध रूप से सट्टा जुआ ब शराब को लेकर कलेक्टर को उद्घोषित ज्ञापन राजेश आठिया पूर्व प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में एसडीएम बंडा को सोंपा ज्ञापन में लेख है कि बंडा नगर के नजदीक स्थित सोरई फैक्ट्री से लगातार आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की जमीने बंजर हो गई है फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण फैल रहा है फैक्ट्री में बनने वाली एसिड जमीन से रिश्ते हुए आसपास के जल स्रोत में पहुंच गई है जिससे ग्रामीणों के मध्य पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल इतने बदबूदार होते हैं कि बंडा नगर के लोगों को भी इसकी बदबू सहन करना मुश्किल हो गया है सोरई फैक्ट्री को लेकर अनेको वार समाजवादी पार्टी के द्वारा के लगातार आंदोलन किए जा रहे लेकिन शासन प्रशासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है और अब फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा 400 करोड रुपए की लागत से एक और प्लांट चालू होने वाला है जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है यदि प्लांट चालू किया जाता है तो फैक्ट्री के आसपास के ग्रामों के साथ साथ बंडा नगर को भी कहीं और विस्थापित किया जाए क्योंकि आगामी समय में फैक्ट्री से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है साथ ही बंडा नगर वह संपूर्ण विधानसभा मैं जुआ व सटटा अवैध रूप से फल फूल रहा है जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसी प्रकार देश का अन्नदाता किसान भी पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी खाद के लिए दर-दर भटक रहा शासन प्रशासन के द्वारा खाद की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई नाही शासन प्रशासन के द्वारा उन्हें कोई सुविधा दी जा रही इसी तरह जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मुख्य रूप से रीछई पंचायत एवं पिपरिया चौदा पंचायत है यदि हमारी इन सभी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आगामी समय में समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यतः हेमराज लोधी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, संतोष लोधी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष , रमेश यादव, रामस्वरूप यादव, भूपेंद्र आठिया, शिवराज आठिया, मंगल लोधी महेंद्र राजपूत आदि के अलावा अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0
75 views