
जन जन की आवाज
16 अक्टूबर 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी
16 अक्टूबर 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी
बदायूं: आज दिनाँक 16 अक्टूबर 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी, बस मालिकान एवं स्टाफ यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में लगभग दो सौ बसों को सरेंडर करने सहायक संभागीय कार्यालय बदायूं लाकर खड़ी कर दी तथा एआरटीओ कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए एआरटीओ कार्यालय पर सीओ सुनील कुमार, एआरटीओ प्रशासन रामबचन गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन अम्बरीश कुमार मोके पर बस ऑपरेटर्स यूनियन पदाधिकारियों बस मालिकान व स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा
उनको तत्काल समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया जिसके उपरांत धरना समाप्त हुआ इस अवसर पर ओमकार सिंह ने कहा पूर्व में भी कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी कार्यवाही न होने कर कारण क्षुब्ध होकर बसों को यहां सरेंडर करने लाये है जिसको आज उपस्थित अधिकारीगण ने हमे हमारी समस्याओं का तत्काल निस्तारण हेतु आश्वासन दिया है जिसपर हम आज ये धरना समाप्त कर रहे है परंतु अगर इन समस्याओं का निस्तारण नही होता तो हम इससे बड़ा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे ओमकार सिंह ने कहा आज हमारी बसों में इतनी कमाई नही की हम बसों के स्टाफ को तनख्वाह दे सके तथा टेक्स इंसोरेंस स्टाफ तथा पार्किंग शुल्क के रूप में सात सौ रुपये के बकायेदार हो जाते है जो कि इन डग्गामार वाहनों की वजह से ये खर्चे भी हम घर से दे रहे है इस अवसर पर सीओ सुनील कुमार, एआरटीओ प्रशासन
रामबचन गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने आश्वासन दिया आप लोगों ने जो समस्याएं हमे बताई है तथा उन समस्याओं के निस्तारण हेतु हम कार्य कर रहे है।