logo

गांव सिंघावाला,चन्दनवां व चन्दपुराना में पंचायती वोटो के दौरान वोटरों में दिखा भारी उत्साह- (गांव सिंघावाला में 3:30 तक 2500 से अधिक वोटरों ने किया वोट का इस्तेमाल)

मोगा 16 अक्तूबर 2024(शालीन शर्मा)- जिले में पंचायती वोटो के दौरान गांव सिंघावाला,गांव चन्दनवां व चन्दपुराना में पंचायती वोटों के दौरान वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिला। वोटरों ने सुबह 8:00 बजे से ही लम्बी-लम्बी के कतारों में अपनी बारी का का इंतजार कर शांतमय ढंग से अपनी वोट का इस्तेमाल किया। वही गांव सिंघावाला में दोपहर 3:30 बजे तक
2500 मतदाताओं ने अपने चहेते उम्मीदवार को मतदान दिया। वही इस दौरान जहां महिलाओं में भारी उत्साह सा देखा गया। वहीं बुजुर्ग और अपाहिज वोटरों के साथ-साथ कई बीमारी से ग्रस्त वोटरों ने भी अपने पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से मतदान केदो में पहुंच अपने वोट का इस्तेमाल किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने भी पूरी सतर्कता और सावधानी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाई। थाना चड़िक के एस.एच.ओ जनक राज शर्मा हालातो पर निगरानी रखने के लिए अपनी टीम के साथ सारा दिन पेट्रोलिंग पर रहे। वही मतदान केंदो में तैनात स्टाफ ने भी पूरी जिम्मेदारी के साथ वोटरों को उनके वोट का इस्तेमाल करने संबंधी समझाया और उनका वोटिंग प्रक्रिया में सहयोग किया।

5
1622 views