logo

सलमान खान VS बिश्नोई समाज सलमान खान माफ़ी मांगे तो माफ़ करेंगें। काला हिरण अवैध शिकार प्रकरण।

जोधपुर न्यूज
16/10/2024_
देवेंद्र बुढ़िया बिश्नोई महासभा द्वारा वक्तव्य ज़ारी_
#LawrenceBishnoi था ,है,और रहेगा
लॉरेंस अपने बिश्नोई समाज का ही बच्चा हैं।
बिश्नोई समाज की युवा पीढ़ी उसे लाइक करती हैं।
बिश्नोई समाज ने लॉरेंस से किनारा कर लिया,
मेरा ऐसा बोलने का सवाल ही नही हैं।
परन्तु सलमान खान हमारे समाज का पक्का दोषी
(अदालत पुष्टि)जबकि लॉरेस के ऊपर सिर्फ आरोप है!
24 साल पहले सलमान खान ने जोधपुर में काले हिरण
कि हत्या की थी जिसका दर्द आज भी हमारे दिल में हैं।
सलमान खान समाज से मांफी नहीं मांग लेता
उसे तब तक बिश्नोई समाज कभी माफ नहीं करेगा।।
देवेंद्र बिश्नोई
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
@bishnoimahasabha

143
5549 views