जलसा 2024 स्वामी विवेकानंद कॉलेज सागवाड़ा
नगर के स्वामिविवेकानंद महाविद्यालय मे अध्यक्ष हेमन्त दादा पाठक निदेशक सौरभ पाठक एवं अदिति पाठक प्राचार्य डॉ. दीपक जी पंड्या एवं अथिति विनोद जी त्रिवेदी के निर्देशन मे स्कूल के नवीन भवन का उदघाटन हेमन्त दादा पाठक एवं पूजा कर्म विनोद जी त्रिवेदी नें किया जलसा डांडिया रास सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गार्गी चौबीसा के निर्देशन मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. मिलिंद व्यास नें किया कार्यक्रम का आयोजन दो राउंड मे किया गया डांस स्क्वाड, सरस चे, स्प्राइट शेकर, टिमली, फ्रेशर्स समूह नें भाग लिया कार्यक्रम मे संतोष कुंवर चौहान, नयन भट्ट, भाविक जैन, डॉ. मिलिंद व्यास, हितेश जोशी, किरण जानी, हिमांक सुथार, कल्याण भोई, सन्नी सिकलीगर, संयम पंचोरी, चेतना चौहान, सोनल उपाध्याय, गार्गी चौबीसा, प्रियांश शाह मौजूद रहे बेस्ट डांस ग्रुप मे सरस छे प्रथम रहा, बेस्ट जलसा मेल मे राहुल तलेपा प्रथम रहे, बेस्ट जलसा फीमेल मे नेत्रा दवे प्रथम रही, बेस्ट जलसा स्टाइल मे विधि मेहता प्रथम रहे l