logo

मिथिला मंच की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोजगरा का पर्व का हुआ आयोजन।

मिथिला मंच की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोजगरा का पर्व का आयोजन मदर्स टच स्कूल के प्रांगण में किया गया जहॉं सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने लक्ष्मी जी की पूजा की ,आरती और भजन -कीर्तन भी किया।साथ ही सबको करवा चौथ की बधाई भी दी । सभी उपस्थित महिलाओं के नाम है:-रूपा श्री, गुड्डी झा,पूनम झा, रीना झा ,बबीता झा, कोमल झा, सरस्वती झा ,अनीता केसरी, प्रेम तारा,किरन झा, सविता गुप्ता ,डॉ• मंजूषा झा एवं रीता चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

8
15214 views