logo

राम मंदिर के लिए 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि का समर्पण

कटनी । पवित्र नगरी #अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूज्य पं. सत्येंद्र पाठक  की स्मृति में ब्राह्मण समाज जिला कटनी के संरक्षक ब्राह्मण शिरोमणि पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश और वर्तमान में  विधायक पं. Sanjay Satyendra Pathak संजय सत्येंद्र पाठक  द्वारा 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि का समर्पण अपनी पूज्य माता जी श्रीमती निर्मला पाठक जी की ओर से किया गया है जिससे भारत का समस्त ब्राह्मण समाज  गौरवान्वित हुआ ।

234
15247 views
  
2 shares