logo

नेताओं को राष्ट्र के नागरिकों की समस्यायों से कुछ भी लेना देना नहीं

राजनेता और राष्ट्र राजनेताओं को इस राज्य या राष्ट्र के नागरिकों की समस्यायों से कुछ भी लेना देना नहीं है । वे सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्ध करना जानते हैं । उनकी जेबे कैसे भरें बस उसके लिए ये काम करेंगे । आम जनता का कैसे भला हो इसके विषय में ये भाषण तो देंगे किंतु क्रियाशील नही होने देंगे ।

128
1490 views