logo

आज दिनांक 19.10.24 को बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 02 किलोमीटर आगे शक्ति स्मारक डिग्री कॉलेज के सामने जंगल उस पार ट्रेन की पटरी के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है ।

अज्ञात शव की शिनाख्त -

आज दिनांक 19.10.24 को बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 02 किलोमीटर आगे शक्ति स्मारक डिग्री कॉलेज के सामने जंगल उस पार ट्रेन की पटरी के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है । जो ट्रेन से गिरकर मृत्यु होना पाया जा रहा है, जिसके पास आनन्द विहार से मुजफ्फरपुर का रेल टिकट है,यदि कोई पहचान रहा हो तो कृपया निम्न नम्बर पर सूचित करने का कष्ट करें ।

हुलिया - इकहरा मजबूत जिस्म चेहरा लंबा बाल काले लंबे दाढ़ी घनी काला लंबी / रंग गेहुआ / कद करीब 5 फीट उम्र करीब 24 वर्ष (हिंदू ) कमर में करधन लाल रंग की पहने हुए हैं । हरे रंग की फुल बुशर्ट अंदर काली सैडो बनियान नीचे जींस काली / अंडरवियर भूरा रंग का jon लिखा ।

SHO को० देहात बलरामपुर
9454403020

प्रभारी चौकी जेल बलरामपुर
6386285422

203
11545 views