सांसद राजीव राय एव डाक्टर सौरभ त्रिपाठी के बीच हुये मामले का हुआ पटाक्षेप डॉक्टर ने वापस लिया अपना एफ आईआर
मऊ- घोसी सांसद राजीव राय ने जिला अस्पताल में निरीक्षण करने के बाबत बताया कि यहां काफी अव्यवस्था दिखी। इसके पहले वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि आम पब्लिक से मिल रही शिकायतों को लेकर मैं निरीक्षण करने पहुंचा था। अंत में जब एक चिकित्सक के पास पहुंचा तो वह इसलिए भड़क उठा किया उसके कार्यों की कोई जांच न करें। बताया कि उक्त डॉक्टरों के खिलाफ दर्जनों शिकायतें दर्ज हैं लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई। वह डॉक्टर अस्पताल के चिकित्साधिकारी को भी कुछ नहीं समझ रहा था। बतादें कि इस मामले में राजीव राय के खिलाफ केस दर्ज हो गया था।
Mera number 9768147101...apna number den ?