logo

जानवर को बचाने में पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

जानवर को बचाने में पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत
बीती रात हुई घटना, पिकप पर खलासी का काम करता था मृतक
मुहम्मदपुर( आजमगढ़)
19 अक्टूबर ,2024
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में रात्रि लगभग 1:30 बजे जानवर को बचाने में अनियंत्रित बाइक सवार रोड के किनारे लगे पोल में टकरा गया। दस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल-बगल के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप मधुकर उम्र 24 वर्ष पुत्र मोहन एक पिकअप पर खलासी, समान चढ़ाने उतारने का कार्य करता था। बीती रात थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में पिकअप बिगड़ गई, जिस पर गाड़ी पर कार्य करने वाला प्रदीप मोटरसाइकिल से बिंद्राबाजार मिस्त्री बुलाने बाइक से जा रहा था कि रानीपुर रजमो में गाड़ी के आगे अचानक जानवर आ गया जिसको बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पोल से टकरा गई, जिससे प्रदीप मधुकर के सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में प्रदीप की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस शव का पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था। वह अविवाहिता था। भाई राजकुमार मधुकर ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

0
7151 views