जगह जगह कचरा व गंदगी, गौ माता भी कचरा खाने को मजबूर
आज फरीदाबाद में बहुत सी जगह कचरा वा गंदगी ऑन रोड फैली हुई हैं पर MCF आंख बंद करके बैठी हैं l और उस जगह हमारी गौ माता जिनको आप और हम पूजते हैं l वो उस जगह से गंध खाने को मजबूर हैं l kyon ki जब इंसान को कोई धर्म पुणy करना होता हैं l तो उस गौ मां को ढूंढते हैं l नही तो आप समझदार ही हो l में बस यही बोलना चा रहा हूं l की इस आवाज को हमारे मंत्रियों तक पहुंचाया जा सके l धन्यवाद Deepak Rawat.