logo

शरद पूर्णिमा पर गरबा बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किए।

इंदौर समाचार जय भवानी नगर में स्थित श्री सिद्ध मां दुर्गा मंदिर में जय भवानी मित्र मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि गरबा महोत्सव पर्व मनाया गया जिसमें प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती के पाठ करायें एवं रात्रि में पारंपरिक तरीके से बालिकाओं ने गरबा कर मां की आराधना करी। नवमी पर आयोजन समिति ने कन्या भोज रखा एवं शरद पूर्णिमा पर बालिकाओं को पुरस्कार वितरण करें समस्त जानकारी जय भवानी मित्र मंडल के मनीष उपाध्याय से प्राप्त हुई।

98
8724 views