logo

भारत नेपाल सीमा पर स्थित सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण को "प्रोजेक्ट टाइगर"

बलरामपुर- भारत नेपाल सीमा पर स्थित सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण को "प्रोजेक्ट टाइगर" में शामिल करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। बलरामपुर फर्स्ट टीम ने स्कूली बच्चों के बीच जाकर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकवा के बच्चों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सोहेलवा जंगल को प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल करने की मांग की। बलरामपुर फर्स्ट की ओर से सर्वेश सिंह ने स्कूली बच्चों को सुहेलवा जंगल के संरक्षण और उसके संवर्धन से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोहेलवा जंगल बलरामपुर की एक धरोहर है। प्राकृतिक स्वरूप के संरक्षण और इको टूरिज्म के विकास में यह जंगल बलरामपुर को आर्थिक उन्नति के मार्ग पर ले जाने में सक्षम है। बलरामपुर फर्स्ट की ओर से सचिन कुमार सिंह ने बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया और जंगल के महत्व को बताया। जंगल के वृक्ष, वनस्पतियों और जानवरों के बारे में चर्चा कर उनके संरक्षण के विषय पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला और बताया कि सोहेलवा जंगल में टाइगर मौजूद है इसलिए यहां प्रोजेक्ट टाइगर लागू किया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मौजूद ग्राम प्रधान सर्वानंद मिश्रा ने बलरामपुर फर्स्ट के अभियान की प्रशंसा की और इस अभियान में अपने सक्रिय योगदान का आश्वासन दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकवा की प्रधानाध्यापक नेहा श्रीवास्तव और बलरामपुर फर्स्ट के सुजीत शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण और इकोसिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए जंगल के संरक्षण पर बल दिया और सोहेलवा को प्रोजेक्ट टाइगर योजना के अंतर्गत विकसित किए जाने की बात कही।

7
8430 views