logo

"धारीवाल स्पोर्ट्स क्लब" कोटा द्वारा आगामी 10 फरवरी से 2 मार्च तक कोटा नार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


कोटा।  धारीवाल स्पोर्ट्स क्लब कोटा द्वारा आगामी 10 फरवरी से 2 मार्च तक कोटा नार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जे के पेवेलियन कोटा में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट युवाओ के उत्साह ओर उमंग  से परिपूर्ण होगा ओर पूरे कोटा नार्थ के सभी साथी इस प्रतियोगिता में अपनी सेवा ओर मेहनत से अपनी भागीदारी निभाएंगे।

बहुत ही जल्द हमारे सहयोगी साथी आपके क्षेत्र में टूर्नामेंट से संबंधित पूरी जानकारी लेकर आपके बीच होंगे।कार्यक्रम जल्दी में बना इसलिये कई साथियो से सम्पर्क नही हो पाया इसलिये क्षमा प्रार्थी हु।आप सभी साथियों से निवेदन है कि टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु अपनी टीम के साथ सहयोग करे।

 उम्मीद है आप हमारी टीम का हिस्सा बन इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी हरसंभव भूमिका निभायेंगे।
फार्म प्राप्त करने हेतु अपने नजदीकी हमारे सहयोगी से सम्पर्क करें।
नदीपार क्षेत्र - अनूप कुमार अन्नू (पार्षद),नरेश राठौड़ बाली
कैथूनीपोल से घंटाघर तक -सोनू कुरेशी (DM), सन्दीप भाटिया (ब्लॉक अध्यक्ष) 
रामपुरा से खाई रोड नयापुरा तक - विपिन बरथुनिया
नयापुरा से स्टेशन क्षेत्र -  दुष्यंत सिंह (पार्षद)
रेलवे कॉलोनी,पटरीपार क्षेत्र - साजिद खान लाल भाई टॉवर वाले
अंटाघर चौराहे से बोरखेड़ा क्षेत्र - यूनुस अली बब्बू भाई (पार्षद), दानिश भाई


126
14783 views
  
30 shares