logo

क्रियान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने की 21 विभागों की समीक्षा

शिवहर:-दिनांक 21.10.2024 को समाहरणालय संवाद कक्ष, शिवहर में माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग-सह-प्रभारी मंत्री, शिवहर जिला श्री मो० ज़मा खान की अध्यक्षता मे तथा माननीय सांसद, शिवहर, श्रीमती लवली आनंद,माननीय विधायक, शिवहर श्री चेतन आनंद, माननीय विद्यायक, बेलसंड श्री संजय गुप्ता,जिला पदाधिकारी, शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय(भा०प्र०से०), अन्य जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम कार्यानव्यन समिति की बैठक किया संपन्न हुआ।
उक्त बैठक मे माननीय मंत्री द्वारा शिवहर जिला अंतर्गत कुल 21 विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमे कई महत्वपूर्ण एवं जनहित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में शामिल जन-प्रतिनिधियों द्वारा सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभाग के योजनाओं से सम्बंधित सवाल पूछे एवं अपूर्ण कार्यों पर खेद जताई जिसपर जिला पदाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों को अपने स्तर से आवश्यक निदेश दिया तथा बैठक में जन-प्रतिनिधियों द्वारा जिन विभागों के कार्यों में खेद प्रकट किया गया, उनसे सम्बंधित पदाधिकारियों को शीघ्र कार्यों के मामले मे यथासंभव कार्य-निष्पादन करने का निदेश दिया।
माननीय मंत्री की अध्यक्षता में विगत बैठक मे बैठक में सभी 21 विभागों के पदाधिकारियों से उनके विभागों के कार्यों से सम्बंधित अद्यतन प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया था।बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों द्वारा विशेष रूप से शिवहर जिला के विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया की उक्त विभाग के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा एवं जाँच अपने स्तर की जाए ताकि पदाधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए और लोगों तक जनहित कार्यों का लाभ पहुँच सके।जन-प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति, जर्ज़र पड़े सड़कों की मरम्मति, आंगनबाडी सेविकाओं की बहाली, नल-जल योजना का सफलतापूर्वक संचालन, स्टॉर्म-वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य का तय समय पर पूर्ण करना इत्यादि विषयों की भी मांग की गयी।
बैठक के अंत में माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधयाक एवं अन्य विशिष्ट जन-प्रतिनिधियों द्वारा सभी उपस्थित जन-प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया गया तथा माननीय मंत्री द्वारा सभी 21 विभागों के पदाधिकारियों को अगले बैठक से पूर्व सभी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया एवं तत्सम्बंधित सम्बंधित प्रतिवेदन अगले बैठक से पूर्व जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
बैठक में उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, अपर समहत्ता, उप-विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक(मुख्यालय), शिवहर जिला स्तरीय पदाधिकारीगण इत्यादि उपस्थित थे।

5
12436 views