logo

शिवहर में विभिन्न रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग

शिवहर:- विधि विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-6407, दिनांक -09.10.2024 के आलोक मे निम्नांकित पदों पर विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव भेजा जाना है।
1.विशेष लोक अभियोजक (मानव व्यापार एवं बाल श्रमिक अधिनियम)
2. विशेष लोक अभियोजक (पर्यावरण एवं वन अधिनियम)
3. विशेष लोक अभियोजक (खाद्य सम्मिश्न अधिनियम)
4.विशेष लोक अभियोजक (खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम)
5.विशेष लोक अभियोजक (दहेज प्रतिषेध अधिनियम)
6.विशेष लोक अभियोजक (नि:शक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम)
7.विशेष लोग अभियोजक (मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम)
अतः उक्त पदों पर चयन हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ दिनांक-28.10.2024 के अपराह्न 05 बजे तक विधि प्रशाखा, शिवहर में अपना आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं पात्रता से सम्बंधित जानकारी हेतु शिवहर जिला के वेबसाइट http://sheohar.nic.in पर देखा जा सकता है। निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नही की जाएगी।

0
175 views