logo

अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा : अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह

21/10/2024 को हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है l जिससे अररिया के लोगों में काफी आक्रोश है l लोगों का कहना है कि आज तक किसी भी पार्टी ने ऐसा आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग नहीं किया l आज अररिया बंद और कई जनप्रतिनिधि द्वारा आंदोलन किया गया l आंदोलनकारी का कहना है कि अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह अररिया के लोगों से माफी मांगे l

0
67 views
1 comment  
  • Shahnawaz Alam

    वह मेंटल हो चुका है