नवादा जिला की कुछ बाद इंतजामिया हैं जो जनता को काफी परेशान कर रही है।
जिला नवादा एक काफी संवेदनशील रहा है ।बाहुबलियों के डर के आगोश में पला है
नवादा की धरती।पर प्रशाशन का धन्यवाद की अब काफी कठोर कदम उठा कर अच्छे अच्छे बाहुबलियों को जगह पर ला खड़ा किया है काफी सराहनीय है ।पर कुछ तकलीफ है जो यहां के जनता को सता रही है ।इसमें दोष किसका है जैसे कि नवादा को मिली नया रेलवे स्टेशन ।
मिली तो जरूर पर आधा अधूरा गलती किसकी है पता नहीं ।नवादा स्टेशन पर उतरने वाले यात्री बड़ी मशक्कत से परिसर से बाहर आते है ।कमसे कम उसे पूरा बना कर तो सौगात देना चाहिए।