दक्षिण भारतीय लावारिस मानसिक विमन्दित को मिला अपना घर आश्रम में आश्रय
रेलवे स्टेशन बारां के समीप एक मानसिक विमन्दित महिला लावारिस अवस्था में घूमते देख कर समाज सेवी आदित्य जैन और सोनू सेन ने उससे बात करना चाही तो उसकी भाषा वे समझ नहीं पाये ।तब उन्होंने एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति अंसल इब्राहिम को बुलाया जो तमिल जानता था उसने उससे बात की और उसके संबंध में जानने के प्रयास किया और अपना घर आश्रम कोटा के अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक से संपर्क किया ।उन्होंने तुरंत एंबुलेंस कोटा से बारां भेज कर उस महिला को अपना घर आश्रम कोटा में आश्रय दिया ।