logo

मण्डला कलेक्टर शोमेस मिश्रा ने फावड़ा उठा के किया नमामि नर्मदे अभियान

इस वक्त की खबर ज़िला मण्डला से है मण्डला कलेक्टर शोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के तटो को साफ़ -सुथरा रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह संगम घाट में साफ़ सफ़ाई का श्रमदान किया ज़िला प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किए गये इस अभियान में ज़िले के सभी अधिकारी ,कर्मचारी ,पुलिस विभाग ,समाज सेवी ,व्यापारी ,स्वयं सेवी संस्थाये ,जन प्रतिनिधि ,पत्रकार और नागरिकगण शामिल हुए उन्होंने संगम घाट से कूड़ा उठाया और श्रमदान करते हुए संगम घाट की साफ़ सफ़ाई की । इस अवसर पर लोगो को समझाइस दी गई जो इस प्रकार है

(1)कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजा सामग्री को प्रवाहित ना करे
(2)नर्मदा नदी में कूड़ा ना डाले
(3)नर्मदा नदी में गंदे कपड़े ना धोये और अनोपयोगी सामग्री ना डाले
*आजतक 24x7न्यूज़ मण्डला से अरबाज खान*
8839529856

0
118 views