logo

हिमाचल के डाकघर में लाखों का घोटाला- अब CBI करेगा मामले की जांच (पोस्टमास्टर गबन में शामिल)


हिमाचल के डाकघर में लाखों का घोटाला- अब CBI करेगा मामले की जांच (पोस्टमास्टर गबन में शामिल)
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित भलेई डाकघर के सब पोस्टमास्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में डाक विभाग में हुए घोटाले के मामले में बिठाई जांच में पोस्टमास्टर शामिल पाया गया है। मामला सरकारी और ग्राहकों के लाखों रुपये गबन का है।

सब पोस्टमास्टर गबन में शामिल

डाक विभाग चंबा के सहायक डाक अधीक्षक बलजीत सिंह ने पुष्टि की है कि शाखा डाकघर भलेई के सब पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि गबन की राशि का आंकड़ा जुटाने की प्रक्रिया जारी है और सीबीआई की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

CBI को सौंपा मामला
बता दें कि डाक विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद सब पोस्टमास्टर को सस्पेंड किया गया और फिर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। इस मामले की गहन जांच की जा रही है और सीबीआई को मामले का जिम्मा सौंपा गया है।

0
23 views