logo

तेवड़ा युक्त चने की खरीदी नहीं करने के निर्देश,कृषि उत्पादन आयुक्त ने की समीक्षा

छतरपुर। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह ने कहाकि प्रदेश में इस वर्ष तेवड़ा युक्त चने की खरीदी नहीं की जाए। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिला कलेक्टर्स के साथ की गई समीक्षा में निर्देशित किया गया कि इस वर्ष चना उपार्जन की खरीदी में सतर्कता एवं संवेदनशीलता बरते हुए तेवड़ा रहित चने की खरीदी करने के साथ ही किसानों को जागरूक करने के लिएग्रामसभा में भी चर्चा की जाए। इस बैठक में प्रमुख सचिव श्री अजीत केशरी तथासंचालक कृषि सुश्री प्रीति मेथिल भी उपस्थित रहीं।

समीक्षा में जिलों के कलेक्टर से चना उपार्जन के साथ-साथ खरीदी केन्द्रों की जानकारी ली गई। कलेक्टर छतरपुर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि गत वर्ष के 78 हेक्टेयर क्षेत्र के विरूद्ध इस वर्ष 93हेक्टेयर क्षेत्र में चने की बुवाई हुई है।   

समीक्षा में निर्देशित किया गया कि चना उपार्जन खरीदी केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस सिलसिले में जिले केजनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कृषकों तक विभिन्न माध्यमों से तेवड़ा खरपतवार को चने के खेतों से पृथक करने की समझाईश भी प्रचारित करने तथा इससे संबंधित सूचना भीएसएमएस के जरिए पहुंचाने पर जोर दिया गया।


126
14739 views