logo

डॉ फैसल प्रिंसपल ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 16वे एक्सिलेंस समिट एवं अवॉर्डस सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग के संदीप सिंह एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के डॉ एम के एस सुंदरम गेस्ट ऑफ ऑनर के रहे, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न सूबों से लगभग 300 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें भविष्य में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉक्टर एम. के. एस. सुंदरम ने शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे सुधारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला l पैनल डिस्कशन से निकाले गए निष्कर्ष को सरकार के समक्ष रखे जाने एवं उसे पर क्रियान्वयन की बात पर जोर दिया, और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शैक्षणिक संस्थाओं के निदेशक प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, वही बस्ती जिले के रहने वाले डॉ फैसल को प्रिंसपल ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार पा कर उन्होंने अपने जिले का मान बढ़ाया है।

डॉ फैसल ने बताया की देशभर के सभी टॉप विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में और बस्ती जैसे शहर के विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में कुछ खास फर्क नहीं है l केवल जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की अगर उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए तो एक छोटे कस्बों के रहने वाले बच्चे भी अच्छी शिक्षा शिक्षा पर कर देश का नाम रोशन कर सकते है, और इस एक दिवसीय समिट व अवार्ड सेरेमनी में शिक्षा को तकनीक से जोड़कर कैसे अच्छे निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है, शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं देने वाले कई नए स्टार्टअप भी शोकेस किए गए है।



5
9565 views